Download Voter ID Card Online | voter ID card ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

Written by TARSENG THAKOR

Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की Votar id card को ऑनलाइन केसे अपने मोबाईल से डाऊनलोड करना है | आपका Voter id card चाहे पुराना हो या नया हो दोनों तरीके के वोटर आईडी कार्ड आप डाऊनलोड कर सकते हो | जिसमे की वोटर Voter id card का डिजाईन भी पुरे तरीके से चेंज हो चुका है | एक नये रुपमे आपको Voter id card मिलने वाला है, तो इस आर्टिकल में आज हम ये देखेंगे की ऑनलाइन Voter id card केसे डाऊनलोड करते है |

download voter id card

Voter ID Operatorभारतीय निर्वाचन आयोग
Objectiveचुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना
benefits of voter cardसरकार द्वारा चलाई गयी योजना में लाभ
verification statusonline and offline mode
age for making voter id18 years or above 18 years
current year2023
Name of the ArticleVoter Id Card Download Kaise Kare
official websiteक्लिक करे

अपना duplicate voter id card download कैसे करें

अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें
  • ‘e-EPIC Download’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और दिया गया कैप्चा दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, आप अपना मोबाइल नंबर प्रदान कर सकते हैं, जिसके बाद आपके फोन पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। सत्यापन उद्देश्यों के लिए ओटीपी दर्ज करें जिसके बाद आप अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

अपना duplicate voter id card download करने के लिए पंजीकरण कैसे करें

नीचे दिए गए चरण हैं जिन्हें आपको अपना पंजीकरण कराने के लिए पालन करना होगा ताकि आप वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें:voter id card online apply

  • लिंक पर क्लिक करें
  • ”e-EPIC Download” विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें’ पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में, सत्यापन उद्देश्यों के लिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें और ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • एक बार जब आप ओटीपी दर्ज कर लेते हैं, तो अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे प्रासंगिक विवरण प्रदान करें। दिए गए बॉक्स में दोबारा पासवर्ड डालकर इसकी पुष्टि करें।
  • अपना 10 अंकों का ‘e-EPIC’ नंबर दर्ज करें जिसे आप अपने वोटर आईडी कार्ड पर पा सकते हैं और फिर अपना पंजीकरण कराएं। एक बार पंजीकरण प्रक्रिया सफल होने के बाद, आप लॉग इन करने के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं और अपनी वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।