kotak bank बैंक प्राइवेट सेक्टर का 4thसबसे बड़ा बेंक है | ये इंडिया के टोप पांच बैंको में से ऐसा बैंक है जो आपको जीरो बैलेंस एकाउंट ओपन करने की फेसिलिटी देता है | kotak bank में आप घर बैठे ऑनलाइन फुल kyc के साथ एक जीरो बेलेंस एकाउंट ओपन कर सकते है | जीरो बेलेंस एकाउंट ओपन कर के उसके साथ बिना इनकम प्रुफ के आप एक life time free credit card भी ले सकते है | तो हम इस आर्टिकल में Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Kaise Khole इसके बारे में बात करने वाले हैं। और साथी साथ हम आपको पूरा step by step प्रोसेस बताएंगे कि आप किस प्रकार अपना जीरो बैलेंस का अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक के अंदर खुलवा सकते हैं तो आइए जानते हैं।
- SBI Credit Card kaise apply kaise kare :- Read More…
Kotak Mahindra Bank Account Kaise Khole
Kotak Mahindra Bank जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं या तो आप सीधा अपने घर के आस-पास मौजूदKotak Mahindra Bank की ब्रांच में जाकर वहां पर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से kotak mahindra bank से zero balance account खोल सकते है | तो आज हम आपको दोनों तरीको से केसे kotak bank में अकाउंट ओपन करवा सकते है | इसके बारे में आपको बताने वाले हैं।
Kotak Mahindra Bank account खुलवाने के फ़ायदे क्या है? (benefits of Kotak Mahindra Bank )
- इस कोटक महिंद्रा जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट का सबसे पहला फायदा यह है कि इसके लिए आपको एक भी रुपया बैंक के अंदर जमा कराने की जरूरत नहीं है यह सिर्फ जिओ बैलेंस के अंदर भी आपका खाता खुल जाएगा।
- इस बैंक अकाउंट को आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं
- कोटक 811 जीरो बैलेंस अकाउंट से आपका सेविंग बैंक अकाउंट खुलेगा
- इसके अंदर आपको फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा और यदि आप फिजिकली डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेमेंट करना होगा।
- इसके साथ आपको वीजा डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप नेशनल ट्रांजैक्शन के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं ।
- इसके अंदर आपको मंथली बैंक बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ता है
- इसके अंदर आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों की सुविधा मिलती हैं।
- आप कोटक 811 कि मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करके contact number से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
Kotak 811 saving account interest rate कितना है?
आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हो और आप जब अपने saving account में रुपय जमा करवाते हो तो उन रुपयों पर आपको ब्याज मिलता है। जिसे saving account interest rate कहते है। सभी बैंको का saving account interest rate अलग अलग होता है। यहां kotak 811 saving account का interest rate कुछ इस प्रकार है।
811 ACCOUNT BALANCE (अकाउंट का बैलेंस ) | RATE OF INTEREST (ब्याज दर) |
---|---|
1 रूपए लाख तक | 3.50% p.a. |
1 लाख रुपए से ऊपर | 4.00% p.a. |
जैसा की इस टेबल में बताया गया है यदि आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस 1 लाख या इससे काम है तो इस पर आपको ब्याज (interest) 3.5% p.a. मिलेगा वही अगर यदि बैंक बैलेंस 1 लाख से ऊपर है तो इस पर ब्याज 4.00% मिलेगा।
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास 811 digital savings account होना चाहिए। और इसके बाद minimum ₹10,000 का Fixed Deposit करना होगा आप चाहे तो ₹10,000 से ज्यादा का भी fixed deposite कर सकते है। जितना ज्यादा की fd होगी उसी हिसाब से आपको credit card की लिमिट दी जाएगी।
Kotak mahindra zero balance account debit card
जब आप कोटक 811 में अपना बैंक अकाउंट खुलवाते है तो आपको फ्री में एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट मिलता है। लेकिन साथ ही साथ फ्री में virtual debit card भी मिलता है। जिसे आप कही पर भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है क्योकि आपको visa card मिलता है इसके कारण आप बहुत ही आसानी से इंटरनेशनल ट्रांसक्शन भी कर सकते है।
और यदि आप फिजिकल डेबिट कार्ड घर पर मँगवान चाहते है तो इसके लिए आपको 299/- रुपए देने होंगे।
Eligibility to Open Kotak Zero Balance Account
अगर आप Kotak online account opening खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है जैसे कि उन सभी मानदंडों के बारे में हमने नीचे बताया है आप उसे पढ़कर बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं कि आप Kotak Zero Balance account opening खोलने के लिए पात्र हैं या फिर नहीं।
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी एज कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
- अगर आप 18 वर्षों से नीचे हैं या फिर आप नाबालिक हैं तो आपका अकाउंट आप खुद नहीं खोल सकते यह कानूनी तौर पर आपका विवाह बाकी आपका अकाउंट खोल सकते हैं ऐसे में आप किसी भी कार्य को अपने अभिभावक के ही मंजूरी के हिसाब से ही कर सकते हैं इसमें आप सभी कंट्रोल आपके अभिभावक के हाथ में होता है।
- आवेदन कर्ता का वैद्य पहचान पत्र होना चाहिए जैसे कि उसका एड्रेस प्रूफ होना बेहद जरूरी है जो सरकार द्वारा मान्य हो।
- कोटक महिंद्रा बैंक 811 बचत खाते के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित सहायक दस्तावेज जमा करने होंगे:-
- इसमें आपको आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदान पहचान पत्र इनमें से अगर आपके पास कोई भी एक आईडी प्रूफ है तो आप इस अकाउंट को खोलने के लिए तैयार हैं।
- अब इसके बाद आपको आप अपना एड्रेस प्रूफ देना होता है जैसे कि आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र अगर आपके पास इन सभी में से कोई एक भी प्रूफ है तो आपका एड्रेस प्रूफ वेरीफाई हो जाता है।
- आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होना चाहिए जिस पर वे सभी जरूरी बातें बैंक द्वारा भेजी जा सके जो आपको ऑनलाइन से में अकाउंट खोलने में मदद करेगी।
- अब आपको अपना फोन नंबर जो कि आपका आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हो उसे आपके पास रख लेना है जिस पर ओटीपी आ सके|
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ताकी आपका KYC verification हो सके।
- अगर आपके पास पैन कार्ड नही है तो इस वक्त आप फार्म 16 को लेकर उसे जमा कर सकते है।
- i2iFunding Personal Loan के लिए अप्लाई करें :- Read more…
Features of Kotak Zero Balance Account
- कोटक बैंक 3.50% से 4.00% की सीमा में बचत खाते पर ब्याज दर प्रदान करता है।
- कोटक बैंक बचत खाते के लिए शेष राशि की आवश्यकता रु। 5,000।
- कोई व्यक्ति खाता संख्या बदले बिना कोटक बैंक बचत खाते को किसी अन्य शाखा में स्थानांतरित कर सकता है।
- सुरक्षित जमा लॉकर सुविधा, नामांकन सुविधा भी उपलब्ध है। कोटक बैंक बचत खाता अधिक प्राप्त करने के लिए बहु विकल्प जमा खाते से लिंक करने की सुविधा प्रदान करता है।
- अधिशेष धन पर सावधि जमा ब्याज। यह खाताधारक की सुविधा के अनुसार विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड प्रदान करता है। कोटक बैंक इंटरनेट बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग जैसी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है।
- एक व्यक्ति मोबाइल बैंकिंग सुविधा का भी लाभ उठा सकता है जो इंटरबैंक मोबाइल भुगतान सेवाएं (आईएमपीएस), उपयोगिता बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, पूछताछ और विवरण और चेक बुक अनुरोध जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
- पासबुक सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
- एयू स्मॉल बैंक बचत खाते के लिए आवेदन कैसे करें :- Read More…
कोटक 811 जीरो बैलेंस बचत खाते के साथ असीमित बैंकिंग का आनंद लें
ऑनलाइन एक नया शून्य बैलेंस खाता खोज रहे हैं?
तत्काल डिजिटल बचत बैंक खाता आपके लिए है! आप कुछ ही मिनटों में Kotak 811 डिजिटल बचत खाता प्राप्त कर सकते हैं
Kotak 811 आपको क्या पेशकश कर रहा है:
✅ जीरो बैलेंस
✅ मुफ्त वर्चुअल डेबिट कार्ड
✅ 4% ब्याज प्रति वर्ष
✔️ अपने फोन के अनुकूल वर्चुअल कार्ड प्राप्त करें।
✔️जीरो बैलेंस अकाउंट से कभी भी शुरुआत करें।
✔️कभी भी बैलेंस बनाए रखने के लिए शून्य शुल्क का आनंद लें।
✔️प्रति वर्ष 4% ब्याज दर प्राप्त करें।
✔️यात्रा फिल्में केवल एक ऐप में खरीदें।
अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में kotak mahindra bank zero balance account kaise khole इसके बारे में विस्तार से जाना। आप इस आर्टिकल में बताये गए सभी step को फॉलो करके बहुत ही आसानी से kotak mahindra bank में अपना zero balance account open कर सकते है। इस जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको किसी भी प्रकार का monthly बैलेंस maintain नहीं करना पड़ता है।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।